दिल्ली में कोरोना का कहर जारी ...तीन दिन बाद फिर सौ से ज्यादा संक्रमित, अब तक 2376 मरीज

तीन दिन बाद फिर दिल्ली में सौ से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं। बृहस्पतिवार को 128 नए मरीज मिले, जबकि दो लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में अब तक 2,376 मरीज मिले हैं, जिनमें से 50 की मौत हो चुकी है। वहीं, 88 मरीजों को छुट्टी मिलने के साथ स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 808 पहुंच चुकी स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 24 घंटे में 1953 सैंपल की जांच की गई, जिनमें 128 संक्रमित मिलें। अभी 3068 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं।इनके अलावा कोविड स्वास्थ्य केंद्रों में 59 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है। दिल्ली में 19 अप्रैल को 110 संक्रमित मरीज मिले थे। इसके बाद 20 को 78, 21 को 75 और 22 अप्रैल को 92 नए मरीज सामने आए थे, लेकिन 23 अप्रैल को इनकी संख्या बढ़कर 128 हो गई। 18 अप्रैल को दिल्ली में 186 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे।


सब्जी बेचने वाला संक्रमितः राशन दुकानदार, पिज्जा डिलीवरी वाले के बाद अब सब्जी बेचने वाला शख्स भी संक्रमित मिला है। दक्षिणी दिल्ली जिला प्रशासन ने बताया कि संक्रमित महरौली इलाके में सभी सब्जी वालों की स्क्रीनिंग की जा रही है।


जहांगीरपुरी में एक ही गली में 46 संक्रमित
जहांगीरपुरी के एच ब्लॉक की गली में 46 लोग संक्रमित मिले। ये वही लोग हैं, जो सी ब्लॉक निवासी संक्रमित महिला के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। पहले सी ब्लॉक के 31 लोग संक्रमित मिल चुके हैं।


छात्रों-मजदूरों से किराया मांगने पर होगी एफआईआर
दिल्ली सरकार ने छात्रों व मजदूरों से लॉकडाउन में किराया मांगने वाले मकान मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी दी है। मुख्य सचिव विजय देव ने कहा है कि सभी जिला अधिकारी अपने इलाके में अभियान चलाकर लोगों को बताएं कि कोई मकान मालिक किराया मांग रहा है तो उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं।