कोरोना वायरस के कारण हर दिन दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ रही है। इनमें शुरुआती 20 हॉटस्पॉट ऐसे भी हैं जो मंगलवार को अपने 14 दिन पूरे कर चुके हैं। यहां के लोगों को उम्मीद थी कि हॉटस्पॉट से उन्हें कुछ हद तक निजात मिल सकती है, लेकिन केंद्र सरकार के नियमों के चलते फिलहाल इन्हें 14 दिन और इंतजार करना होगा।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, एक रेड जोन जिला को ऑरेंज में तब्दील होने के लिए 14 दिन लगते हैं, जबकि इसके अगले 14 दिन उसे ग्रीन जोन की श्रेणी में आने में लगेंगे। यह तभी संभव है जब इन 28 दिन में एक भी केस सामने नहीं आता है। अगर एक भी संक्रमित मरीज मिलता है तो वापस फिर यही सर्कल शुरू हो जाएगा।
हालांकि, दिल्ली में जिन 20 हॉटस्पॉट के 14 दिन पूरे हुए हैं इनमें से कुछ कंटेनमेंट जोन में नए केस भी सामने आए हैं, जिसके चलते इनके ग्रीन जोन में तब्दील होने का वक्त भी अब आगे बढ़ चुका है। दिल्ली में सबसे पहले गांधी पार्क, मालवीय नगर, गली नंबर 6, एल 1 संगम विहार, शाहजहानाबाद सोसायटी, सेक्टर-11, द्वारका, दीनपुर गांव, मरकज मस्जिद और निजामुद्दीन बस्ती, निजामुद्दीन पश्चिम (जी और डी ब्लॉक), बी ब्लॉक जहांगीरपुरी, गली नं 14, कल्याणपुरी, अपार्टमेंट, वसुंधरा एंक्लेव, खिचड़ीपुर की 3 गली, गली नंबर 9, पांडव नगर, वर्धमान अपार्टमेंट, मयूर विहार, मयूर ध्वज अपार्टमेंट, आईपी एक्सटेंशन, किशन कुंज एक्सटेंशन, वेस्ट विनोद नगर, जे, के एल और एच पॉकेट दिलशाद गार्डन, जी, एच, जे, ब्लॉक सीमापुरी, एफ- 70 से 90 ब्लॉक दिलशाद कॉलोनी और प्रताप खंड, झिलमिल कॉलोनी शामिल हैं।
वहीं, दीनपुर गांव, मरकज मस्जिद के आसपास का क्षेत्र, जहांगीरपुरी, पांडव नगर समेत आसपास के क्षेत्रों में कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। इन सभी हॉटस्पॉट की निगरानी बड़े स्तर पर जांच चल रही है। स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन इलाकों में भी मामले मिल रहे हैं। वहां सभी मरीजों के ठीक होने के 28 दिन बाद कंटेनमेंट जोन को हटाया जाएगा।