दिल्लीः लॉकडाउन के बाद एयरपोर्ट पर विमानों के संचालन की तैयारी शुरू

 लॉकडाउन के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा और विमानों के संचालन की तैयारी शुरू हो गई है। एयरपोर्ट संचालित करने वाली कंपनी ने अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। इसी तरह रेलवे ने भी एक मास्टर प्लान बना लिया है। हालांकि सरकार के निर्देश के बाद ही विमान उड़ान भरेगी।
यातायात व्यवस्था शुरू होने के बाद भी कई तरह के निर्देश होंगे जिसे यात्रियों को पालन करना होगा। सबसे बड़ी बात की सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल लॉकडाउन के बाद भी जारी रहेंगे। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) के सीईओ विदेह जयपुरिया ने बताया कि पोस्ट लॉकडाउन के लिए दिल्ली एयरपोर्ट को तैयार किया जा रहा है। एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कड़े नियम बनाए जाएंगे। 


भीड़ से बचने के लिए यात्रियों को घर पर चेक-इन करने की सुविधा दी जाएगी। दिल्ली से बाहर जाने वाले यात्रियों को एक सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण प्रदान किया जाएगा। राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन समाप्त होने के बाद ही विमानों का परिचालन शुरू होगा। 


हर घंटे टर्मिनल पर चलेगा कीटाणुनाशक ड्राइव
उन्होंने बताया कि चेक-इन हॉल, सुरक्षा जांच क्षेत्र, बोर्डिंग गेट पर अतिरिक्त कतार प्रबंधक तैनात किए जाएंगे। लाइन में लगे लोगों की एक दूरी तय की जाएगी। यात्रियों को बिना मास्क पहने प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मार्कर से हर यात्री के खड़े होने बैठने के लिए दिशा-निर्देश दिया जाएगा। 


अतिरिक्त कुर्सी लगाकर बैठने की व्यवस्था की जाएगी। एयरपोर्ट टर्मिनल के 6.08 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र की सफाई के साथ हर घंटे के बाद लगातार कीटाणुनाशक ड्राइव चलेगा। 500 लोगों की एक टीम इसके लिए तैनात रहेगी। डेस्क, कुर्सी, लिफ्ट, रेलिंग, ट्रॉली, हैंडल, ट्रे-बैगेज बेल्ट सफाई पर ध्यान दिया जाएगा। 


हर घंटे के बाद वॉशरूम को बंद कर दिया जाएगा और टर्मिनलों में ऑटो डिस्पेंसिंग सैनिटाइजर लगाया जाएगा। भीड़ से बचने के लिए यात्रियों को घर पर चेक-इन करने की सुविधा दी जाएगी। सामान को साफ  करने के लिए यूवी मशीन लगाए जाएंगे। स्क्रीनिंग की भी बेहतर सुविधा होगी।