*_अरशद राणा जब पहुँचे बेजुबानो के लिए खाना लेकर, तो मानो इन बेजुबानों की आवाज से लग रहा था की भूख भूख ही होती है.._.*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
*_जर्नलिस्ट मीडिया सेंटर के चेयरमैन ने भूखे जानवरो को खिलाया खाना_*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
*_इन बेजुबान जानवरों को खाना खिलवाकर बड़ा सुकून मिला- अरशद राणा_*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
_*मुज्जफरनगर*_
_कोरोना की इस महामारी में जहा देश भर लोक डाउन हुआ है, वही कुछ दानवीर इंसानों तक खाना पहुचा रहे है। खाना खिलाकर उनकी भूख प्यास तक बुझाई जा रही है। लेकिन अगर कोई इंसान भूखा सो रहा हो और उसे खाना मिल जाए तो मानो उसके लिए वही खाना देने वाला ही उसका भगवान है। लेकिन वही मंदिर व मजारों के बाहर भूखे बेजुबान भी अपने खाने की तलाश के लिए राहगीरों की ओर एक उम्मीद लगाकर बैठे रहते है। शुक्रवार के दिन जर्नलिस्ट मीडिया सेंटर के चेयरमैन अरशद राणा ने इन बेजुबानो के लिए संतरा व केले सेब लेकर पहुँचे ओर उन्हें भर पेट फल खिलवाए। जानकारी देते हुए अरशद राणा ने कहा कि इंसानों के साथ साथ अगर उन बेजुबानों के लिए खाने की व्यवस्था कराई जाए उनके अंदर भी जान है वह भी बिना खाए पिए नही रह सकते है। उन्होंने कहा कि आज मुझे इन जानवरों को खाना देकर बहुत सुकून मिला है।_
_इन बेजुबान जानवरों को खाना खिलवाकर बड़ा सुकून मिला- अरशद राणा